मध्यप्रदेश
विदिशा में विशाल तिरंगा यात्रा: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहनों ने बांधी राखी
विदिशा (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बुधवार को विदिशा में केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में बीजेपी के स्थानीय नेता और लाखों लोग शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा के बाद बहनों ने अपने भैय्या शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी बहनों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहनों और बेटियों में ही देवी का रूप देखता हूं। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर बहनों ने मुझे राखी बांधी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहनों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत बहनों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।



