अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में चुनाव लड़ने के लिए पहली बार हिंदू महिला ने दाखिल किया नामांकन…. हाफिज सईद का बेटा भी आजमा रहा है किस्मत
इस्लामाबाद// पाकिस्तान में 16 सी नेशनल असेंबली के लिए 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होगा । इसके लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है । पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला ने चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाई है । वहीं दूसरी ओर आतंकी हाफिज सईद का बेटा भी चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक पहली बार खैबर पख्तूनख्वाह के मुनीर जिले में पीके 25 की सामान्य सीट के लिए एक हिंदू महिला सवेरा प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया है । सवेरा अपने पिता ओमप्रकाश के नक्शे कदम पर चलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर आशावादी है । 35 वर्षीय सवेरा प्रकाश के पिता ओमप्रकाश हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं । वह एक डॉक्टर और (पीपीपी) के एक समर्पित सदस्य रहे हैं ।