मध्यप्रदेश

मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM मोहन ने लिया मीटिंग सभी मंत्रियों को दिए यह निर्देश…

भोपाल//( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की बैठक हुई । जिसमें सभी मंत्री शामिल हुए सीएम ने बैठक में सभी मंत्रियों को तत्काल एक्टिव और एक्शन मोड में आने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में तत्काल सक्रियता बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं ।सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया गया । इसके बाद सीएम मोहन ने मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई मंत्रालय में आयोजित हुई इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए । इस दौरान सीएम ने केंद्र और राज्य की योजनाओं के प्रचार प्रसार और विकसित भारत संकल्प यात्रा पर जोर देने की बात कही ।

मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में तत्काल सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया है । लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मंत्रियों को जिलेवार प्रभार और जिम्मेदारी सौंपने की भी बात कही है । सीएम मोहन ने चुनावी विषयों पर मंत्रियों से भी सुझाव लिए हैं । फिलहाल सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई है । कामकाज का खाखा तैयार करने को कहा गया है , वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!