स्कूल में खौफनाक सजा…. टीचर ने मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटा , उखाड़ दिए सिर के बाल….. जाने क्या है पूरा मामला ?
बैतूल//( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक शिक्षिका ने इंग्लिश नहीं पढ़ने पर मासूम छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट किया । इतना ही नहीं छात्रा के सिर के बाल भी उखाड़ दिए । मामले की शिकायत लेकर आज छात्रा और उसके परिजन बैतूल कलेक्टर के कार्यालय पहुंचे, शिकायत के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमला ब्लाक के खेड़ली बाजार प्राथमिक शाला की शिक्षिका साहू मैडम ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को इंग्लिश नहीं आने पर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की , उसके बाद छात्रा के सिर के बाल खींचते हुए सिर के बाल उखाड़ दिए। जिससे छात्रा के सिर में काफी उखड़ गए हैं मामले में छात्रा के परिजन आज शिक्षिका की शिकायत करने जिला मुख्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई ।
इधर मामले की गंभीरता को देखकर अधिकारियों ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।अधिकारी भी मान रहे हैं कि जिस तरह से शिक्षिका ने छात्रा के साथ मारपीट की है वह पूरी तरह अमानवीय है । टीम भेजकर नियमों के अनुसार शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी ।