बिलासपुर संभाग

युवक की हत्या के बाद SSP की बड़ी कार्रवाई , सिटी कोतवाली TI लाइन हाजिर

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर में 5 अगस्त को हुए युवक दीपक साहू की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है। घटना में लापरवाही के आरोप सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय को पद से हटा कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह देवेश सिंह राठौर को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को दीपक साहू ने सिटी कोतवाली थाने में एएसआई गजेंद्र शर्मा के सामने शिकायत दर्ज कराई थी कि गणेश रजक नामक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की है। शिकायत के बाद पीड़ित का मुलाहिजा कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

आरोप है कि कार्रवाई न होने से आरोपी गणेश रजक के हौसले बुलंद हो गए और उसने बेखौफ होकर दीपक साहू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर प्रशासनिक सख्ती का संदेश दिया है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!