3 साल की नन्ही क्रिकेटर…. इस उम्र में ऐसी बल्लेबाजी देखकर रह जाएंगे हैरान !
ग्वालियर //(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 साल की नन्ही एंजेल रावत क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरी है । एंजेल अभी ABCD लिखना भी नहीं जानती लेकिन उसके शॉट देखकर लगता है उसने क्रिकेट में पीएचडी कर रखी हो । एंजेल की बल्लेबाजी के सोशल मीडिया पर दीवाने छाए हुए हैं । भारतीय क्रिकेटर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने उसे ट्रेनिंग के लिए ऑफर भी दिया है ।

जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते उस उम्र के पड़ाव पर ग्वालियर की 3 साल की एंजेल क्रिकेट के जबरदस्त शॉट खेलती है । जब एंजेल 2 साल की हुई तो उसने प्लास्टिक के बेड से क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज वह टेनिस और लेदर की बॉल से जोरदार बल्लेबाजी करती है ।

क्रिकेट का हर शॉट वह बखूबी खेलना जानती है ।नन्ही सी उम्र में उसके शॉट देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे । एंजेल टेलीविजन पर आने वाले सभी क्रिकेट मैच भी देखती हैं । वह इंडियन क्रिकेटर विराट और धोनी को पसंद करती है । वही मिताली राज की तरह बनने का सपना भी देखती हैं । एंजेल रावत सामान्य परिवार की बच्ची है । उसके पिता महेंद्र रावत जी क्रिकेटर बनना चाहते थे । लेकिन गांव में संसाधन ना होने के चलते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए । लेकिन एंजेल ने जबरदस्त क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है तो पिता महेंद्र उसे लेकर ग्वालियर आ गए । यहां किराए के मकान में रहते हैं और उसे ग्वालियर की एक अकादमी में क्रिकेट सीखने के लिए भर्ती कर दिया है ।

एंजेल अभी नर्सरी में पढ़ाई करती है । पढ़ाई के साथ वह 24 घंटे में 7 घंटे क्रिकेट खेलती है । महेंद्र ने एंजेल को एक यूट्यूब चैनल बना कर दिया है जिस पर वह एंजल के क्रिकेट खेलते हुए वीडियो अपलोड करते हैं । इन वीडियो को देखकर इंडियन क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने अपनी अकादमी में उसे ट्रेनिंग देने के लिए ऑफर भी दिया है । एंजेल की प्रतिभा को देखकर ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी ने उसे गोद ले लिया है । कोच लोकेश का कहना है कि अमूमन 6 साल की उम्र में बच्चे क्रिकेट का बल्ला पकड़ना शुरू करते हैं । लेकिन एंजेल गॉड गिफ्ट प्रतिभा है उन्होंने अपने जीवनकाल उन्होंने अपने जीवन काल में अभी तक कोई ऐसा बच्चा नहीं देखा जिसे 3 साल की उम्र में ही इतना जबरदस्त क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया हो ।लोकेश का मानना है । कि कुछ ही सालों में एंजेल एक स्टार क्रिकेटर बनेगी और वह भारतीय टीम तक पहुंचाने की काबिलियत रखती है
3 साल की नन्ही क्रिकेटर एंजल के शॉर्ट देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं । और उसकी प्रतिभा को देखकर उसके आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं भी देते हैं” शिखर दर्शन समाचार”की तरफ से भी एंजेल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं की जल्द ही वह अच्छी क्रिकेटर बनकर उभरे !