रक्षाबंधन पर महिला पत्रकारों से राखी बंधवाकर जशपुर रवाना हुए सीएम विष्णु देव साय, गैस सब्सिडी के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर रवाना होने से पहले रायपुर के हैलीपेड पर महिला पत्रकारों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी छत्तीसगढ़वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और बहन–भाई के इस पवित्र रिश्ते की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहनों द्वारा भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना और भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने अपने गृह ग्राम बगिया में होने वाले पारंपरिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि वे अपने गृह जिले की बहनों के साथ यह पर्व मनाएंगे।

इस दौरान सीएम साय ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई गैस सब्सिडी की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गैस सब्सिडी बढ़ाए जाने से प्रदेश की माताओं-बहनों को बड़ी राहत मिली है और यह रक्षाबंधन के अवसर पर एक खास उपहार है।