बिलासपुर संभाग
तेज रफ्तार ट्रेलर ने मवेशियों को कुचला, 13 की मौत – आरोपी चालक गिरफ्तार, ट्रेलर जब्त

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में 15 जुलाई को हुए दर्दनाक सड़क हादसे का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ट्रेलर को मनेन्द्रगढ़ से जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना नंदलाल पेट्रोल पंप के पास हुई थी, जहां सड़क पर 20 से अधिक मवेशी बैठे थे। रतनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बिना ब्रेक लगाए मवेशियों को रौंद दिया। इस भीषण टक्कर में 13 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी और मैदानी जांच के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई। मनेन्द्रगढ़ से ट्रेलर सहित चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।