बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश: निशिकांत दुबे व मनोज तिवारी पर FIR , आज देंगे गिरफ्तारी

झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश के आरोप में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला 2 अगस्त की रात का है, जब श्रावण मेला के दौरान वीआईपी प्रवेश पर रोक के बावजूद सांसदों पर नियम तोड़कर गर्भगृह में घुसने का आरोप लगा।
पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत के मुताबिक, रात करीब 8:45 से 9 बजे के बीच सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कनिष्ककांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य लोग ‘कांचा जल पूजा’ अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में दाखिल हो गए। उन्हें रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई हुई, जिससे वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान मंदिर में चल रही पूजा में भी व्यवधान आया।

देवघर पुलिस ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाने में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिनमें धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक परंपरा में बाधा डालने, सरकारी काम में रुकावट पैदा करने और पुलिसकर्मियों से हाथापाई के आरोप शामिल हैं। एफआईआर 7 अगस्त को दर्ज की गई।
इधर, निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा— “पूजा करने के कारण यह मामला है, अभी तक 51 मामले मेरे ऊपर दर्ज हैं। कल देवघर एयरपोर्ट से सीधे थाने जाकर गिरफ्तारी दूंगा।”

गौरतलब है कि श्रावण मेला के दौरान मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए इस पूरे महीने वीआईपी और वीवीआईपी प्रवेश पर रोक लगा रखी है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इन दिनों प्रतिदिन लाखों कांवड़िये जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं।