उज्जैन महाकाल मंदिर में रक्षाबंधन: पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा को बांधी पहली राखी, सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया

उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षाबंधन का पर्व आस्था और भक्ति के साथ मनाया गया। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर आज तड़के सुबह 3 बजे विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्मारती हुई। इस पावन अवसर पर बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाओं ने विश्व में सबसे पहले राखी बांधी और सवा लाख लड्डुओं का महाभोग अर्पित किया। मान्यता है कि हर वर्ष रक्षाबंधन की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है।

सुबह के शुभ मुहूर्त में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, शहद और अन्य पवित्र द्रव्यों से स्नान कराया गया। इसके बाद बाबा को भस्म रमाई गई और पगड़ी पहनाकर अद्भुत श्रृंगार किया गया। श्रृंगार पूर्ण होने के पश्चात विशेष राखी बांधी गई।
इस दौरान मंदिर परिसर “जय जय श्री महाकाल, हर हर महादेव, हर हर शंभू, ॐ नमः शिवाय” के जयघोष से गूंज उठा। बड़ी संख्या में देशभर से आए श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण के दर्शन किए। सदियों पुरानी परंपरा के तहत बाबा महाकाल के चरणों में राखी अर्पित कर विश्व कल्याण और सभी भक्तों की रक्षा की कामना की गई।