रक्षाबंधन पर मौसम के दो रंग: बंगाल की खाड़ी से सीधे एमपी पहुंचेगा मानसून, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , बारिश का दिखेगा रौद्र रूप

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // Weather Alert: मध्य प्रदेश में बीते दिनों कहीं हल्की फुहारें तो कहीं चटक धूप का दौर चल रहा है, लेकिन यह स्थिति अब ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से एक नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जो सीधे मध्य प्रदेश में दस्तक देगा। रक्षाबंधन पर प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे—कुछ जिलों में तेज धूप और उमस तो कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश।
14 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले पांच दिनों के भीतर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।
कहां होगी तेज बारिश?
आज इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 में से 13 जिलों में तेज धूप रहेगी, जबकि पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश के 9 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हल्की धूप के बीच बारिश हो सकती है। श्योपुर, मुरैना, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
हल्की बारिश वाले जिले
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
जहां बारिश की संभावना नहीं
इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में धूप खिली रहेगी और मौसम साफ रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई?
रीवा में सबसे ज्यादा 102.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सीधी में 76 मिमी और सतना में 47.3 मिमी बारिश हुई। प्रदेश में अब तक औसत से 34% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है—पूर्वी मध्य प्रदेश में 38% और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 29% ज्यादा।
14 अगस्त से बारिश का रौद्र रूप
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अब निचले इलाकों में जा रहा है और एक ट्रफ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। साथ ही पांच दिनों में बनने वाला लो-प्रेशर सिस्टम 14 अगस्त से प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप दिखा सकता है।