जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण 23 अगस्त कोकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 23 अगस्त को राज्य का सबसे बड़ा और लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संयुक्त रूप से इस आधुनिक निर्माण का उद्घाटन करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लगभग 7 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। चार साल पहले शुरू हुआ यह महत्वाकांक्षी परियोजना 20 अगस्त तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी।
इस फ्लाईओवर के बनने से जबलपुर की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा और शहर में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। यह न केवल शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करेगा, बल्कि मध्य प्रदेश में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक नया उदाहरण भी स्थापित करेगा।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान उन्हें इस लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया गया था, जिस पर मंत्री गडकरी ने 23 अगस्त को जबलपुर आने की पुष्टि की है।
यह परियोजना जबलपुर वासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी और प्रदेश की आधुनिक विकास योजनाओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगी।