‘चोर परिवार’ का पर्दाफाश: पति, पत्नी और बेटा मिलकर करते थे वारदात, 25 लाख का माल बरामद

जबलपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। गढ़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग में पति, पत्नी और बेटा मिलकर सूने मकानों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने गैंग के कुल 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि गिरोह की महिला सदस्य दीक्षा पटेल दिन में अकेले घूमकर सूने मकानों की रेकी करती थी। इसके बाद उसका पति पप्पू मल्ला, बेटा आर्यन मल्ला और अन्य साथी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों में सूरज गौड़ और विजय उर्फ नाटी भी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 25 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें 20 तोला सोना, आधा किलो चांदी और नकदी शामिल है। गैंग के मुख्य सदस्य पप्पू मल्ला उर्फ प्रेमनाथ के खिलाफ पहले से ही 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने पूछताछ में शहर के अलग-अलग इलाकों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।