दुर्ग संभाग

फाटक मरम्मत, डाक सेवा ठप, विकास कार्यों को स्वीकृति, और आगामी आयोजन

भिलाईनगर (शिखर दर्शन) // रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत खुर्सीपार रेलवे समपार फाटक क्रमांक 440 (कि.मी. 855/07-09) पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण अप लाइन में 8 अगस्त सुबह 8 बजे से 13 अगस्त सुबह 8 बजे तक फाटक बंद रहने की संभावना है। इस दौरान वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। रेलवे ने बताया कि यह मरम्मत कार्य यात्री एवं रेल यातायात की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

आवासीय क्षेत्रों में बिना अनुमति नहीं लगेंगी मटन-मुर्गा दुकानें
दुर्ग नगर निगम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब आवासीय इलाकों में नई मटन-मुर्गा दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो दुकानें बिना अनुमति संचालित हो रही हैं, उन पर कार्रवाई होगी। महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि इन दुकानों से उत्पन्न दुर्गंध और गंदगी से वातावरण व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों पर। निगम जल्द ही स्वच्छता निरीक्षण अभियान चलाएगा और नियमों के पालन की अपील की है।

दुर्ग संभाग में डाक सेवा ठप, राखी भेजने वालों की चिंता बढ़ी
दुर्ग संभाग में भारतीय डाक सेवा पिछले सात दिनों से ठप है। 4 अगस्त से लागू होने वाली एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) प्रणाली की तैयारी के चलते पहले 30 जुलाई से 2 अगस्त तक कार्य बाधित रहा, लेकिन अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हैं। अधिकारियों ने बताया कि नया वर्जन अपडेट हो चुका है, लेकिन सर्वर डाउन होने से काम धीमी गति से चल रहा है।

अंबेडकर नगर वार्ड में 1.31 करोड़ से होंगे विकास कार्य
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर राज्य शासन ने अंबेडकर नगर वार्ड में नाली, सीसी रोड और फुटपाथ निर्माण के लिए 1 करोड़ 31 लाख 51 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें 81 लाख 96 हजार रुपये से बैंक लाइन में आरसीसी नाली और 49 लाख 55 हजार रुपये से सीसी रोड, नाली एवं फुटपाथ निर्माण होगा।

इंटरनेशनल सुलभ शौचालय स्थल परिवर्तन विवाद फिर गरमाया
जोन-5 की वार्ड समिति बैठक में सेक्टर-4 स्थित प्रस्तावित इंटरनेशनल सार्वजनिक सुलभशौचालय के स्थल परिवर्तन का मुद्दा फिर से उठ गया। अध्यक्ष राजेश चौधरी ने मामला विधि विभाग को भेजने का निर्णय लिया और जल्द निर्माण शुरू करने या स्पष्ट मंशा बताने की मांग की।

रक्षाबंधन पर 2135 बंदियों की कलाइयों पर बंधेगी राखी
दुर्ग केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन पर बहनों को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंदियों को राखी बांधने की अनुमति होगी। इस वर्ष 2135 बंदियों को राखी बांधी जाएगी। बहनों को केवल 100 ग्राम सूखी मिठाई ले जाने की अनुमति है। प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होगा। पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहेगा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन 10 अगस्त को
नगर गोंडवाना समाज व सर्व आदिवासी दुर्ग द्वारा 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत देव पूजा और रैली से होगी, जिसके बाद नयापारा वार्ड नं. 1 में मंचीय कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव होंगे, जबकि महापौर अलका बाघमार और एसडीओ हरवंश सिंह मिरी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्षता गोरे लाल ठाकुर करेंगे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!