बस्तर संभाग
सीजी : मजदूरों से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलटी , 20 लोग हुए घायल !
दंतेवाड़ा//( शिखर दर्शन)// मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 20 लोग घायल हो गए सभी घायलों को गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसा गीतम थाना इलाके के करका पुल के पास हुआ है। जहां ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 20 लोग घायल हो गए , बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी । सभी घायलों को उपचार के लिए गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं मामले की सूचना भी पुलिस को दे दी गई है ,जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।