सिनेमाघरों में आज रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स’, दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया, जिससे यह तय हो गया कि फिल्म 8 अगस्त को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की घटना पर आधारित है।
याचिका कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद ने दायर की थी, जिसमें केंद्र सरकार के 6 अगस्त के आदेश को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता यह साबित करने में असफल रहा है कि फिल्म की रिलीज से उसे अपूरणीय क्षति होगी या निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार का हनन होगा।
अदालत ने यह भी कहा कि फिल्म को पहले ही सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिल चुका है, इसलिए इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं है। कोर्ट ने फिल्म के निर्माता अमित जानी के वित्तीय निवेश का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्माता ने इसमें अपनी जीवनभर की कमाई लगा दी है और रोक लगाने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा।
हालांकि, कोर्ट ने जावेद की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।