बिलासपुर संभाग
शाला भवन की छत का प्लास्टर गिरा, एक छात्रा का सिर फटा, दूसरी घायल

मुंगेली/बिलासपुर (शिखर दर्शन) // मुंगेली विकासखंड के बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिरने से तीसरी कक्षा की छात्रा हिमांचुका दिवाकर का सिर फट गया, जबकि हंसिका दिवाकर घायल हो गई। हादसे के बाद दोनों छात्राओं को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

यह घटना स्कूल शिक्षा विभाग के मरम्मत और भवनों के जतन संबंधी दावों की हकीकत उजागर करती है। बरदुली प्राथमिक शाला की जर्जर छत से गिरे प्लास्टर ने न केवल बच्चों की जान जोखिम में डाली, बल्कि स्कूल भवनों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।