व्यापार

शेयर बाजार में भारी गिरावट: बैंकिंग और IT सेक्टर ने खींचा सेंसेक्स-निफ्टी को नीचे

शेयर बाजार ने 8 अगस्त की सुबह मजबूती के संकेत दिए थे, लेकिन दोपहर तक माहौल पूरी तरह बदल गया। सेंसेक्स 424.80 अंक (0.53%) गिरकर 80,198.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 130.60 अंक (0.53%) फिसलकर 24,465.55 पर आ गया। इस गिरावट में बैंकिंग और IT सेक्टर की कमजोरी सबसे बड़ी वजह रही, वहीं FMCG और ऑटो सेक्टर ने मामूली सहारा दिया।

बैंकिंग और IT सेक्टर बने गिरावट के सूत्रधार
सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर ही हरे निशान में टिक पाए, जबकि बाकी 23 लाल निशान में बंद हुए। बैंकिंग और IT स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली देखी गई। मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी निवेशकों की निकासी और ग्लोबल सेंटिमेंट में कमजोरी ने इस गिरावट को और गहरा किया।

एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेत
एशियाई बाजारों का रुख भी मिला-जुला रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 909 अंक उछलकर 41,968 पर पहुंचा, लेकिन कोरिया का कोस्पी 13 अंक गिरकर 3,214 पर बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 164 अंक टूटकर 24,916 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की 2 अंकों की तेजी के साथ 3,642 पर टिक सका।

अमेरिकी बाजारों का मिला-जुला असर
7 अगस्त को अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव का दौर रहा। डाउ जोन्स 224 अंक गिरकर 43,968 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 73 अंक चढ़कर 21,242 पर पहुंचा। S&P 500 लगभग स्थिर रहते हुए 6,340 पर बंद हुआ। इस अनिश्चित माहौल ने भारतीय निवेशकों के भरोसे को कमजोर किया।

कल की तेजी आज ढही
7 अगस्त को सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 80,623 पर और निफ्टी 22 अंक चढ़कर बंद हुए थे। हालांकि, आज बाजार अपने 79,811 के इंट्रा-डे लो से 812 अंकों की रिकवरी के बावजूद लाल निशान में बंद होने से नहीं बच सका।

निवेशकों के लिए सावधानी का समय
विशेषज्ञों का कहना है कि निकट भविष्य में बैंकिंग और IT सेक्टर में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है। ऐसे में शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में सतर्क रहने और लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए केवल मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर चुनने की सलाह दी जा रही है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!