रायपुर संभाग
“माता सुंदरी पब्लिक स्कूल” में आयोजित कार्यक्रम “वीर बाल दिवस” में मुख्यमंत्री विष्णु देव हुए शामिल….
रायपुर//( शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय माता सुंदरी पब्लिक स्कूल पहुंचे स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल मुख्यमंत्री ने साहबजादो की शहादत को याद किया । और उनकी याद में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया । मुख्यमंत्री ने वीर साहबजादो की तस्वीर पर दीपक जलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जा रहा है ।