मंदिर में तोड़फोड़ से भड़का आक्रोश, आरोपी युवक गिरफ्तारवार्ड 23 में पीपल पेड़ के नीचे स्थित मंदिर में की गई थी शराब के नशे में तोड़फोड़, बजरंग दल और वार्डवासियों ने थाने का किया घेराव

दुर्ग (शिखर दर्शन) // भिलाई के वार्ड क्रमांक 23 में पीपल पेड़ के नीचे स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बताया गया है कि आरोपी युवक अब्दुल सजाद ने शराब के नशे में मंदिर में घुसकर वहां तोड़फोड़ की, जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में वार्डवासी जामुल थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अब्दुल सजाद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अटल आवास क्षेत्र में स्थित तुलसी चौरा और मंदिर की धार्मिक महत्ता है, और वहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मामले को लेकर क्षेत्र में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।