मध्य प्रदेश में थमा तेज बारिश का दौर, अगले 4 दिन साफ रहेगा मौसम, तापमान में होगी बढ़ोतरी

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी तेज बारिश का दौर अब थमता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक प्रदेश में किसी भी बड़े वर्षा तंत्र (स्ट्रॉन्ग सिस्टम) की संभावना से इनकार किया है। ऐसे में राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में आसमान साफ रहने के साथ ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं।
बीते कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। खजुराहो में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि ग्वालियर, रतलाम, श्योपुर, दमोह, रीवा, सतना, सिवनी और उमरिया जैसे जिलों में पारा 33 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया गया। भोपाल में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 9 अगस्त तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। रक्षाबंधन के दिन भी मौसम पूरी तरह साफ और अनुकूल रहने का पूर्वानुमान है, जिससे त्योहार की खुशियों में मौसम कोई खलल नहीं डालेगा। बुधवार को केवल शिवपुरी में ही हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
राज्य में एक जून से 31 जुलाई तक औसतन 28 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि अगस्त के पहले छह दिनों में मात्र 0.7 इंच पानी ही गिरा है। इसके बावजूद अब तक पूरे प्रदेश में अनुमानित कुल बारिश का 77% पूरा हो चुका है, जो सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक है।
मौसम में बदलाव के इस दौर में जहां एक ओर बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए थोड़ी चिंता की बात हो सकती है, वहीं त्योहार के मद्देनज़र लोगों को राहत देने वाला मौसम प्रदेश में बना हुआ है।