इंदौर के LLB छात्र की भोपाल में हत्या: पेट्रोल पहले भरवाने को लेकर पंप में हुआ विवाद, बदमाशों ने चाकू से किया हमला

भोपाल (शिखर दर्शन) //
राजधानी भोपाल में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें पेट्रोल भरवाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने 22 वर्षीय बीए एलएलबी छात्र की जान ले ली। मृतक युवक की पहचान संस्कार बघेले के रूप में हुई है, जो इंदौर से अपने दोस्त अनमोल के पास भोपाल आया हुआ था। घटना अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित मीनाल पेट्रोल पंप की है, जहां चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, संस्कार और उसका दोस्त भोपाल रेलवे स्टेशन के पास चाय पीने निकले थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने मीनाल पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुकने का निर्णय लिया। वहीं तीन अज्ञात युवकों से पेट्रोल पहले भरवाने को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने संस्कार पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले में संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर युवक वहां पहले से मौजूद थे और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
संस्कार बघेले हाल ही में इंदौर से भोपाल अपने मित्र के पास कुछ दिनों के लिए आया था। उसकी हत्या से उसके परिवार और दोस्तों में गहरा शोक व्याप्त है।
पुलिस का बयान:
अयोध्या नगर थाना प्रभारी के अनुसार, “यह हत्या मामूली विवाद में अचानक भड़कने का मामला प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
यह वारदात राजधानी में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है, जहां एक युवक की जान केवल इसलिए ले ली गई क्योंकि उसने पेट्रोल पहले भरवाने की बात कही थी।