रायपुर संभाग

जांजगीर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, बिजली बिल योजना के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेश में बारिश होगी तेज, हरिगिर महाराज का वर्सी महोत्सव शुरू – पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

रायपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे रायपुर हेलीपैड से रवाना होकर 11:40 बजे जांजगीर पहुंचेंगे। वहां जिला पंचायत सभाकक्ष में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सीएम साय जिलेवासियों को कई बड़ी सौगातें भी दे सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे शाम 4:30 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।

बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के विरोध में कांग्रेस आज करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
राज्य सरकार द्वारा ‘हाफ बिजली बिल योजना’ में किए गए बदलाव के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में बिजली दफ्तरों के सामने प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस की मांग है कि 400 यूनिट तक की हाफ बिल योजना को फिर से बहाल किया जाए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कोयला, पानी और जमीन सब कुछ छत्तीसगढ़ का है, लेकिन फिर भी यहां की जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हाफ बिजली योजना समाप्त कर सरकार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है, जिसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी। इसी के विरोध में आज प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

फिर सक्रिय होगा मानसून, 9 से 12 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी सप्ताह 9 से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों जैसे बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर आदि में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी।

सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी, 11 अगस्त तक दर्ज करें आपत्ति
जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर व्यापमं की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति है, वे 11 अगस्त दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग में 121 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें 105 पद सिविल और 16 पद विद्युत/यांत्रिकी के हैं।

हरिगिर महाराज का 57वां वर्सी महोत्सव आज से शुरू
स्वामी हरिगिर महाराज का तीन दिवसीय 57वां वर्सी महोत्सव आज से शुरू हो रहा है। शताब्दी नगर स्थित धर्मशाला में सुबह 9 बजे दुर्गा माता पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शाम 4 बजे स्वामी जी की स्मृति में अनाज वितरण किया जाएगा। जय शक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष चेतन तारवानी ने बताया कि कार्यक्रम में चकरभाठा से साईं लालदास और शदाणी दरबार से संत डॉ. युधिष्ठिर लाल सहित अनेक संतगण शामिल होंगे।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद नगर निगम ने पकड़े 161 आवारा पशु
सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर हाईकोर्ट की फटकार के बाद रायपुर नगर निगम सक्रिय हुआ है। बीते तीन दिनों में नगर निगम की 10 जोन टीमों ने कुल 161 पशुओं को पकड़कर गौठानों में भेजा। 4 अगस्त को 65, 5 अगस्त को 57 और 6 अगस्त को 39 पशुओं की धरपकड़ की गई। नगर निगम का अभियान लगातार जारी रहेगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!