मोबाइल चलाने से मना किया तो बहन को टांगी से मार डाला, आरोपी भाई गिरफ्तार

अंबिकापुर के लिपिंगी गांव की दिल दहला देने वाली घटना, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में किया पेश
सरगुजा (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज युवक ने अपनी ही बहन की टांगी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिपिंगी की है, जो 5 और 6 अगस्त की दरम्यानी रात हुई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका मुनेश्वरी अपने दो छोटे बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। उसी कमरे में उसका भाई जयप्रकाश माझावर रात करीब 12:30 बजे मोबाइल चला रहा था। जब बहन ने मोबाइल चलाने से मना करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद मुनेश्वरी सोने चली गई, लेकिन गुस्से से भरा जयप्रकाश शांत नहीं हुआ।
रात करीब 1 बजे उसने घर में रखी टांगी उठाई और सोती हुई बहन के गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन 6 अगस्त को प्रार्थी स्मिथ माझावर ने कुन्नी पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्काल धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में जयप्रकाश माझावर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
इस जघन्य घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि गुस्से और असहिष्णुता के चलते कैसे घरेलू रिश्ते भी हिंसा की भेंट चढ़ रहे हैं।