अन्तर्राष्ट्रीय

मंत्री ओपी चौधरी ने शिकागो में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन मंच को किया नमन , NRI छत्तीसगढ़ियों से किया संवाद

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वे प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों और भारतीय अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अगस्त को शिकागो में उस ऐतिहासिक मंच को नमन किया, जहां वर्ष 1893 में स्वामी विवेकानंद ने अपना ऐतिहासिक भाषण दिया था। इस भावनात्मक क्षण से जुड़ा एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा किया है, जो व्यापक सराहना बटोर रहा है।

इससे पहले 3 अगस्त को मंत्री ओपी चौधरी ने शिकागो में एनआरआई छत्तीसगढ़वासियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश के क्षेत्र में हो रहे विशेष प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने सात समुंदर पार रह रहे छत्तीसगढ़वासियों से राज्य के विकास में भागीदार बनने की अपील भी की।

गौरतलब है कि ओपी चौधरी 30 जुलाई को अमेरिका रवाना हुए थे। 1 अगस्त को उन्होंने शिकागो में आयोजित North America Chhattisgarh Association (NACHA) के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन 2025 में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़वासियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं, सुझावों तथा राज्य में उनके संभावित योगदान पर चर्चा की।

उन्होंने सम्मेलन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के साथ मजबूत सहयोग और भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार एक सशक्त फ्रेमवर्क और सहयोग तंत्र (सपोर्ट सिस्टम) विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे प्रवासी छत्तीसगढ़ियों का अनुभव और संसाधन राज्य की प्रगति में सहभागी बन सके।

ओपी चौधरी का यह दौरा न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की छवि को सशक्त करने की दिशा में एक पहल है, बल्कि प्रवासी समुदाय से गहरा संबंध स्थापित करने का प्रयास भी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!