SP ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश: पीड़ित परिवार ने खुद पर डाला पेट्रोल, अफसरों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से परेशान परिवार ने खुद पर डाला पेट्रोल, पुलिस ने बचाया
जबलपुर (शिखर दर्शन) // बुधवार को जबलपुर एसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पीड़ित परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार को बचा लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। यह परिवार शाहपुरा थाना क्षेत्र के घंसौर इलाके से संबंधित है, जो अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था।
महिला की गला रेतकर हुई थी हत्या, कार्रवाई को लेकर पुलिस पर उठाए सवाल
परिवार का आरोप है कि 10 दिसंबर 2024 को जमीन विवाद को लेकर गोपाल चौधरी की पत्नी हीराबाई चौधरी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सत्यम पटेल और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी लगातार FIR वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
15 बदमाशों ने की तोड़फोड़, धमकियां मिलने से डरे परिजन
पीड़ितों के अनुसार, बीती रात 12 से 15 बदमाशों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। इस डर और न्याय न मिलने की पीड़ा से आहत होकर मृतका के बेटे और बहू ने एसपी ऑफिस में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को काबू में किया।
जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं परिवार ने आरोपी पक्ष से मिल रही धमकियों को लेकर सुरक्षा की मांग की है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।