कर्तव्य भवन-3 का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की पहली बिल्डिंग तैयार, गृह-विदेश समेत कई मंत्रालय होंगे शिफ्ट , विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस; 24 कॉन्फ्रेंस रूम की सुविधा

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी कर्तव्य भवन-3 का भव्य उद्घाटन किया। यह भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरिएट (CSS) की 10 प्रस्तावित इमारतों में से पहली है। इस अत्याधुनिक और पर्यावरण अनुकूल भवन में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास, एमएसएमई, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT), प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार और इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर स्थापित किए जाएंगे।
पुराने भवनों की जगह अब आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि वर्तमान में अधिकांश मंत्रालय 1950-1970 के दशक में बने शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन जैसी जर्जर हो चुकी इमारतों में कार्यरत हैं। इनकी जगह अब आधुनिक कर्तव्य भवनों से कामकाज संचालित होगा। इसके साथ ही, साउथ ब्लॉक और नॉर्थ ब्लॉक को खाली कर ‘युगे-युगीन भारत संग्रहालय’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
भव्य सुविधाओं से युक्त है कर्तव्य भवन-3
यह भवन कुल 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और इसमें 600 कारों की पार्किंग की व्यवस्था है। भवन में 24 अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम, प्रत्येक में 45 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। साथ ही शिशुगृह (क्रेच), योग रूम, मेडिकल सुविधा, कैफे, किचन और सभागार भी शामिल हैं। यह भवन कुल 7 मंजिलों वाला है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर भी शामिल है।
जल्द पूरे होंगे कर्तव्य भवन-1 और 2, 22 महीनों में बाकी सात भवन
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत CSS की कुल 10 बिल्डिंग्स और एक एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव प्रस्तावित है। कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। शेष 7 भवन अगले 22 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। परियोजना के तहत एक नया प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय भी बनाया जाएगा। परियोजना के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जाएगा।
आज शाम को पीएम मोदी का जनसभा को संबोधन, ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
कर्तव्य भवन उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6:30 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जनपथ, मौलाना आजाद रोड, मान सिंह रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड और जसवंत सिंह रोड के आसपास के क्षेत्रों में वाहन चालकों से बचने की सलाह दी गई है।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नो-पार्किंग जोन में गाड़ियों को टो करके भैरों मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में ले जाया जाएगा और चालान भी किया जाएगा।