MP Morning News: विधानसभा में आज मेट्रोपॉलिटन बिल पर चर्चा, सीएम डॉ. मोहन यादव की कई अहम बैठकों और कार्यक्रमों में भागीदारी

भोपाल (शिखर दर्शन) // आज मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक गतिविधियों में हलचल देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधानसभा में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सुबह 9:30 बजे विधानसभा भवन में होगी। इसके बाद वे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे, जो सुबह 10:30 बजे सेंट्रल हॉल, विधानसभा में आयोजित होगी।
दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री ‘स्वर्णिम मध्यप्रदेश विजन 2027’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान (SAMETI) में एफपीओ डायरेक्टर समिति की उपस्थिति में किया जाएगा। शाम 5 बजे सीएम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में ‘विश्वसनीयता का एक वर्ष’ नामक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे रविंद्र भवन में आयोजित “मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह” में प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
विधानसभा में विधेयकों की भरमार, मेट्रोपॉलिटन बिल मुख्य आकर्षण
विधानसभा के मानसून सत्र में आज कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा प्रस्तावित है। सबसे प्रमुख रहेगा ‘मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास विधेयक’, जिसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सदन में प्रस्तुत करेंगे। इस विधेयक पर दो घंटे की चर्चा निर्धारित है।
इसके अलावा निम्नलिखित विधेयकों पर भी आज चर्चा होगी:
- कारखाना संशोधन विधेयक,
- मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक,
- भारतीय स्टांप संशोधन विधेयक – इन पर संयुक्त रूप से आधे घंटे की चर्चा।
- रजिस्ट्री संशोधन विधेयक – 1 घंटे की चर्चा।
- जन विश्वास संशोधन विधेयक – मंत्री चेतन कुमार कश्यप द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
- मोटनयान कराधान संशोधन विधेयक – मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा पेश किया जाएगा।
- माध्यस्थम संशोधन विधेयक – मंत्री गौतम टेटवाल पेश करेंगे।
- विधिक सहायता एवं सलाह विधेयक – कमजोर वर्गों के हित में पेश किया जाएगा।
ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में भी उठेंगे बड़े मुद्दे
सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
- कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया जबलपुर में फर्जी योग्यता से हुई स्वास्थ्य विभाग की नियुक्तियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
- विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, पंकज उपाध्याय, और रमेश प्रसाद खटीक ग्वालियर की ऐतिहासिक पहचान के साथ हो रही छेड़छाड़ को लेकर पर्यटन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
जनशताब्दी एक्सप्रेस अब मदन महल स्टेशन से होगी रवाना
रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन 12 अगस्त से जबलपुर की बजाय मदन महल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। हालांकि ट्रेन के स्टॉपेज और समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एम्स भोपाल के डायरेक्टर बदले, डॉ. माधवानंद को मिली जिम्मेदारी
एम्स भोपाल में प्रशासनिक फेरबदल के तहत डॉ. माधवानंद को कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे वर्तमान में एम्स दरभंगा के डायरेक्टर हैं। डॉ. अजय सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स भोपाल के स्थायी निदेशक के लिए विज्ञापन जारी किया है और प्रक्रिया पूरी होने तक डॉ. माधवानंद ही कार्यकारी निदेशक रहेंगे।