Tariff War: रूस की वॉर मशीन का इंजन बना भारत! ट्रंप की खुली धमकी – जल्द फूटेगा एक और टैरिफ बम

भारत पर ट्रंप का फिर हमला: रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा भारत, Truth Social पर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी
नई दिल्ली ( शिखर दर्शन ) // अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को सीधे निशाने पर लिया है। कुछ दिन पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके ट्रंप ने अब भारत पर रूस से तेल खरीदकर दोबारा बेचने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत को चेतावनी देते हुए लिखा, “भारत ना केवल रूस से तेल खरीदता है, बल्कि उसे खुले बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमाता है। उसे इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूसी वॉर मशीन के कारण यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसी वजह से मैं भारत पर और टैरिफ लगाऊंगा।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब पहले से ही भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया जा चुका है, जिसे पहले 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टालकर 7 अगस्त से प्रभावी किया जाएगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि अमेरिका के साथ 10 से 15 फीसदी टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार देशहित में हर जरूरी कदम उठाएगी।
भारत को निर्यात में लग सकता है झटका
अमेरिका, भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, फार्मास्यूटिकल्स और स्टील जैसे क्षेत्रों में भारत को इस टैरिफ से भारी नुकसान हो सकता है। अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से दूरी बनाए, लेकिन भारत अब भी रूस से सस्ते दरों पर कच्चा तेल खरीदकर उसे रिफाइन कर यूरोप जैसे देशों को निर्यात कर रहा है। अमेरिका को आशंका है कि भारत एक “री-सेलिंग हब” बनता जा रहा है, जिससे वह और कड़ा रुख अपना सकता है।
ट्रंप के इन बयानों और प्रस्तावित टैरिफ नीति से आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में नई चुनौती उत्पन्न हो सकती है।