बुलडोजर कार्रवाई पर बवाल: अवैध कब्जे पर निगम प्रशासन का एक्शन, व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बोले- सिर्फ चुनींदा दुकानों को बनाया निशाना

बिना नोटिस तोड़ी गईं दर्जनों दुकानें: रायपुर के गोगांव में नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश, पक्षपात के आरोप
रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के गोगांव क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम की अचानक की गई बुलडोजर कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। वार्ड क्रमांक 3 के मेन रोड किनारे बनी दर्जनों दुकानों को अतिक्रमण बताकर निगम ने तोड़फोड़ की। इस दौरान दुकानों के सामने नाली पर बने पाटों को भी तोड़ दिया गया, जिससे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, लेकिन स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने कार्रवाई का तीखा विरोध किया। कांग्रेस नेता पंकज शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर निगम की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया और इसका विरोध जताया।

व्यापारियों का आरोप है कि कार्रवाई चयनित दुकानों पर की गई और भाजपा नेताओं की दुकानों को छोड़ दिया गया। स्थानीय दुकानदार राम साहू और लोकेश साहू ने बताया कि कार्रवाई से पहले किसी को भी कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को तोड़ा गया, वे वर्षों से नियमित रूप से संचालित हो रही थीं और आम मध्यमवर्गीय परिवारों की आय का मुख्य स्रोत थीं।

चाय-पकौड़ी, कपड़े, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी दुकानों पर हुई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने निगम पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है कि बिना सूचना दी गई इस कार्रवाई के खिलाफ वे लगातार विरोध जारी रखेंगे।