नन विवाद: बस्तर के ईसाई समाज में उबाल, बजरंग दल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग, चक्काजाम की चेतावनी

जगदलपुर (शिखर दर्शन) // दुर्ग रेलवे स्टेशन में ननों की गिरफ्तारी के बाद उपजे विवाद की आंच अब बस्तर तक पहुंच गई है। जगदलपुर में मसीह समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बजरंग दल के नेता रतन यादव और सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति शर्मा पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
मसीही समुदाय ने आरोप लगाया कि दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी पूरी तरह से अनुचित थी और जब कोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है, तब भी उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। 1 अगस्त को चांदनी चौक में पुतला दहन और आपत्तिजनक नारों की निंदा करते हुए समाज ने इसे अमानवीय और असंवैधानिक कृत्य बताया।
समुदाय के अनुसार, इन घटनाओं से बस्तर क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल पैदा हो गया है। मसीह समाज ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो समुदाय उग्र आंदोलन करेगा और चक्काजाम जैसे कदम उठाएगा।
समाज ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए समय रहते ठोस कार्रवाई की जाए।