रायपुर संभाग

पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ आती थी नशे की बड़ी खेप: रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, पंजाब के अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत 9 गिरफ्तार, 1 करोड़ की हेरोइन जब्त

रायपुर (शिखर दर्शन) // रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित कमल विहार के एक मकान में दबिश देकर पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पंजाब के कुख्यात ड्रग्स सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान से होती थी हेरोइन की सप्लाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की खेप पंजाब के रास्ते रायपुर पहुंचाई जा रही है। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एएसपी संदीप मित्तल की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर देशभर में अपना नेटवर्क फैला रहा था।

हाईटेक तरीके से करते थे तस्करी

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इंटरनेट कॉलिंग, विदेशी नंबरों, वीडियो कॉल व लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे हाईटेक तरीकों से ग्राहकों से संपर्क करते थे। लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का उपयोग किया जा रहा था ताकि एजेंसियों की नजर से बचा जा सके।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

3 अगस्त को पुलिस ने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनके नेटवर्क की पूरी परतें खुलीं और उसके आधार पर अन्य 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका

  • लवजीत सिंह उर्फ बंटी – मुख्य सप्लायर, गुरदासपुर (पंजाब) निवासी।
  • सुवित श्रीवास्तव – रायपुर में नेटवर्क का सरगना, कमल विहार को सप्लाई हब बनाया।
  • अश्वन चंद्रवंशी – कमल विहार में मकान का सहयोगी।
  • अन्य आरोपी – लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, क्रेटा कार (CG 04 QH 7491), मोबाइल फोन, तौल मशीन, ड्रग्स उपयोगी सामग्री, एटीएम कार्ड और चेकबुक जब्त किए हैं। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आए हैं।

डीजीपी ने दी टीम को बधाई

इस सफलता पर पुलिस महानिदेशक ने रायपुर रेंज के आईजी, एसएसपी और पूरी टीम को बधाई दी है तथा टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है और जल्द ही अन्य बड़ी गिरफ्तारियां संभव हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!