भोपाल विधानसभा में गरमाया कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज का मामला, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर ली गई थी अनुमति, FIR होगी

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज से जुड़ा मामला जोरशोर से उठा। प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कॉलेज को अनुमति नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया और मामले में अंतिम जांच प्रतिवेदन की मांग की।
इस पर जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उक्त कॉलेज के लिए फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर सॉल्वेंशी दस्तावेज तैयार किए गए थे। इसी आधार पर कॉलेज की अनुमति ली गई थी, लेकिन जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मंत्री परमार ने स्पष्ट किया कि मामले में अब एफआईआर दर्ज की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने इस पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को अंतिम प्रतिवेदन विधानसभा में प्रस्तुत करना चाहिए। इसके जवाब में मंत्री परमार ने कहा कि मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो जांच प्रतिवेदन आ चुका है, उसे उपलब्ध कराया जाएगा।
इस घटनाक्रम से विधानसभा में एक बार फिर निजी शिक्षण संस्थानों में अनियमितताओं को लेकर बहस तेज हो गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं सरकार ने जांच और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।