दुर्ग संभाग

भिलाई की बेटी अस्मी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भेजा न्योता , लेकिन आखिर क्यों मिला ये सम्मान ?

भिलाई की अस्मी खरे को मिला राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ समारोह का आमंत्रण, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 की जीत पर मिला सम्मान

रायपुर/भिलाई (शिखर दर्शन) // स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले ‘एट होम’ स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए तालपुरी, भिलाई की होनहार छात्रा अस्मी खरे को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विशेष आमंत्रण मिला है। यह गौरवपूर्ण आमंत्रण उन्हें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में अपनी टीम कोडिंग विजार्ड का नेतृत्व कर जीत दिलाने के लिए दिया गया है।

यह हैकाथॉन एनआईटी श्रीनगर में आयोजित हुआ था, जिसमें अस्मी की टीम ने गेल इंडिया लिमिटेड के लिए एक अत्याधुनिक जियो लोकेशन आधारित उपस्थिति प्रणाली विकसित की। यह तकनीक बिना मानवीय हस्तक्षेप के GPS के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीमित इंटरनेट सुविधा वाले क्षेत्रों के लिए ऑफलाइन मोड में भी उपस्थिति दर्ज करने और आपातकालीन रिपोर्टिंग की सुविधा देने वाला मोबाइल ऐप भी तैयार किया, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा और त्वरित प्रशासनिक प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके।

BIT दुर्ग में कंप्यूटर साइंस की छात्रा अस्मी खरे के मार्गदर्शन में तैयार इस नवाचार में यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम जैसे प्रतिभावान सदस्य शामिल थे।

अस्मी खरे को देशभर के केवल सात श्रेष्ठ टीम लीडर्स में शामिल किया गया है जिन्हें यह प्रतिष्ठित आमंत्रण मिला है। अनिल खरे और स्मिता खरे की बेटी अस्मी इससे पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई हैकाथॉन पुरस्कार जीत चुकी हैं।

अपनी इस उपलब्धि पर उत्साहित अस्मी ने कहा, “यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। मैं अपने शहर और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं। राष्ट्रपति से मिलना मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव होगा।”

इस समारोह में अस्मी उन चुनिंदा नवोन्मेषी युवाओं के साथ होंगी जिन्हें देश की राष्ट्रपति से मिलने और भारत के भविष्य निर्माण में अपने योगदान को साझा करने का अवसर मिलेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!