पुल से नीचे गिरी कार: भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समेत 2 की मौत, भूतेश्वरनाथ दर्शन को जा रहे थे, 3 घायल

गरियाबंद (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब भूतेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फिंगेश्वर के सरगी नाला पुल से नीचे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज दास और लोकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र के पांच युवक भूतेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। फिंगेश्वर क्षेत्र के सरगी नाला पुल को पार करते समय कार चला रहे पंकज को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई और सीधे पुल से नीचे नाले में जा गिरी।
हादसे में भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज दास और लोकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस पुल पर हादसा हुआ वहां रेलिंग नहीं है। इससे पहले भी इस जगह पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
फिलहाल फिंगेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों ने मांग की है कि पुल पर जल्द से जल्द रेलिंग लगाई जाए ताकि आगे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।