बिलासपुर संभाग

घरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: दिल्ली से 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख के जेवरात और नकदी बरामद

“ऑपरेशन बाज” की बड़ी सफलता: मुंगेली में 30 लाख की चोरी का खुलासा, दिल्ली से पकड़े गए शातिर चोर

मुंगेली / बिलासपुर (शिखर दर्शन) // जिले की प्रतिष्ठित कॉलोनी पृथ्वीग्रीन में हाल ही में हुए 30 लाख रुपये की चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। चार घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात लेकर फरार हुए पेशेवर चोरों को पुलिस ने दिल्ली, ग्वालियर और बलौदाबाजार में ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फ्लाइट से दिल्ली भाग गए थे, जहां वे ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रहे थे। लेकिन आधुनिक कंट्रोल रूम, CCTV नेटवर्क और तकनीकी विश्लेषण के जरिये पुलिस ने सभी को दबोच लिया।

SP भोजराम पटेल ने निभाया अपना वादा

चोरी की शिकायत लेकर जब पीड़िता पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के पास पहुंची, तो उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा था—“मैं इस केस को एक बहन की इज्जत की तरह मानकर गंभीरता से लूंगा।” कुछ ही दिनों में जब पुलिस ने नकद और जेवरात बरामद कर पीड़िता को लौटाए, तो उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे।

टेक्नोलॉजी और सतर्क निगरानी से खुला राज

पुलिस ने पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों, संदिग्ध कार CG 04 KY 8365 की ट्रैकिंग और एयरपोर्ट फुटेज के माध्यम से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। चोर वारदात के बाद ग्वालियर, दिल्ली और रायपुर जैसे शहरों में घूमते रहे। एक नाबालिग आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा गया, जबकि अन्य को मुंगेली, बलौदाबाजार और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

30 लाख से अधिक की संपत्ति की गई बरामद

पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से कुल ₹30,67,740 की संपत्ति बरामद की, जिसमें ₹20.14 लाख नकद, ₹6.65 लाख के सोने-चांदी के जेवर, ₹4 लाख की कार और ₹48,000 का मोबाइल शामिल है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोरी की कुछ रकम दिल्ली में खर्च की जा चुकी है।

2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अब भी फरार

गिरफ्तार आरोपियों में वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू (भाटापारा), गुलशन साहू (सिंगारपुर) और दो विधि संघर्षरत किशोर शामिल हैं। जबकि संदीप सतनामी और मंजीत नामक दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस विशेष अभियान को पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” नाम दिया है, जो फरार और पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति का हिस्सा है।

पुलिस ने की लोगों से यह अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों में CCTV कैमरे लगाएं, स्ट्रीट लाइट्स चालू रखें, यदि लंबे समय के लिए बाहर जाएं तो इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दें, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जानकारी 112 नंबर पर तुरंत दें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!