अवैध शराब कारोबार पर ‘प्रहार’: पुलिस ने पकड़ी 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी गिरफ्तार ,

मुखबिर की सूचना पर दबिश, बिल्हा निवासी अजय पोर्ते से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब और बाइक जब्त
एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई, एसडीओपी मस्तूरी और एएसपी ग्रामीण के मार्गदर्शन में टीम ने किया ऑपरेशन
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान “प्रहार” के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचपेड़ी थाना पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मौके से आरोपी अजय पोर्ते (24 वर्ष), निवासी बेल्हा, को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में प्रस्तुत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिसमें थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ग्राम सुकुलकारी के पास दबिश दी गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी को शराब परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बरामद शराब को मौके पर ही जब्त किया गया और आरोपी को थाने लाकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा ने मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि सउनि ओंकार बंजारे, आरक्षक नरसिंह राज, दिल हरण पैकरा एवं गजपाल जांगड़े की सक्रिय भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “प्रहार” अभियान लगातार अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रहा है। ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब की तस्करी और बिक्री को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान तेज गति से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाइयों में और अधिक तेजी लाई जाएगी ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
पुलिस की चेतावनी:
अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि समाज में अपराध और नशे के जाल को समाप्त किया जा सके।