जिला जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर दिया घटना को अंजाम, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कोरबा (शिखर दर्शन) // जिला जेल कोरबा में शनिवार देर रात सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए। कैदियों ने बिजली बंद होने का फायदा उठाया और जेल परिसर की करीब 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले। इस घटना से जेल प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग तक में हड़कंप मच गया है। फरार कैदियों की तलाश के लिए जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी जिला जेल परिसर में बीमार मवेशियों की देखरेख का काम कर रहे थे। जेल परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित थी, जिसका फायदा उठाकर वे सुरक्षा तंत्र को चकमा देते हुए भाग निकले।
जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिला जेल पहुंच गए हैं और मौके पर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस ने कैदियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
फरार कैदियों की पहचान और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे लेकर उच्चस्तरीय जांच की तैयारी की जा रही है।