बिलासपुर संभाग

नगर निगम बिलासपुर की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई, लेकिन भू-माफियाओं पर एफआईआर दर्ज नहीं

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // नगर निगम बिलासपुर ने पिछले एक सप्ताह के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों में 50 एकड़ से अधिक भूमि पर चल रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। निगम की टीम ने जेसीबी से कई जगहों पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण कार्यों को ढहा दिया है। साथ ही कई मामलों में संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

हालांकि, सबसे हैरानी की बात यह है कि अब तक किसी भी भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कार्रवाई केवल अवैध निर्माण को हटाने तक सीमित रह गई है। जिन लोगों ने नियमों की अनदेखी करते हुए खेत और कृषि भूमि में प्लॉटिंग कर करोड़ों की संपत्ति बेची है, उनके खिलाफ कोई कठोर दंडात्मक या आपराधिक कदम नहीं उठाया गया है। इससे यह संदेश जा रहा है कि नगर निगम की यह कार्रवाई मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है।

गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं, भू-माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है

स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि निगम की इस पक्षपातपूर्ण और निष्क्रिय रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जिन गरीबों ने बिना अनुमति मकान बनाए, उनके घरों को जेसीबी से तोड़ा गया, लेकिन भू-माफियाओं द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग पर निगम की कार्रवाई शून्य है। इस निष्क्रियता के कारण ऐसा लगने लगा है कि निगम प्रशासन भू-माफियाओं को संरक्षण दे रहा है।

कोनी क्षेत्र में भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई नहीं

एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहे कोनी क्षेत्र में भू-माफिया आशीष सिंह ने संजय पांडेय के साथ मिलकर खसरा नंबर 147 और 172 की जमीन पर नियमों की परवाह किए बिना प्लॉटिंग की और 32 टुकड़ों में भूमि बेच दी। नगर निगम को इस मामले की पहले से जानकारी होने के बावजूद न तो कोई नोटिस जारी हुआ और न ही जेसीबी की कार्रवाई हुई है।

जोन नंबर 8 में अवैध प्लॉटिंग पर निगम की कार्रवाई, सड़क-बाउंड्रीवाल तोड़े गए

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जोन क्रमांक 8 में लगातार चौथे दिन भी अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। अशोक नगर मार्ग, बिरकोना आशाबंद रोड स्थित खसरा नंबर 1259 के भाग और 1259/167 में संजय ध्रुव द्वारा लगभग 2.81 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग में 34 टुकड़ों में भूमि बेची जा चुकी थी। निगम ने शेष भूमि की बिक्री रोकते हुए वहां बनी सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

इसके अलावा नहर किनारे खसरा नंबर 1183/23 में संजीवनी कापसे और अजय कापसे, खसरा नंबर 277/3 में वरुण सामनानी तथा कोनी के खसरा नंबर 342 में संजय खेत्रपाल द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग पर भी कार्रवाई की गई। कोनी में एक अवैध मकान को भी तोड़ा गया।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बिना योजना और अनुमति के की जा रही प्लॉटिंग से शहर की सूरत खराब हो रही है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!