मध्यप्रदेश

सीएम मोहन यादव दिल्ली में बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में भाग लेंगे, मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल हब बनाने का करेंगे आह्वान

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली में आयोजित होने वाले बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में शामिल होंगे। यह दो दिवसीय वैश्विक आयोजन टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण मंच होगा, जहां वैश्विक निवेशक और प्रमुख ब्रांड्स के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर उद्योग जगत को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे और वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे। इसके साथ ही वे मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भी दौरा करेंगे। बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का वितरण भी इस दौरान होगा।


मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन: हंगामे की संभावना, महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज चौथे दिन भी जारी रहेगा। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कई प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे। मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का प्रथम तथा द्वितीय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जबकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का 9वां वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे। विपक्ष नेता उमंग सिंघार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाएंगे। इस सत्र में 68 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी।


मालेगांव ब्लास्ट मामले में आज फैसला: 17 साल बाद एनआईए कोर्ट में होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। 29 सितंबर 2008 को हुए इस ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए थे। मामले में भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित लगभग 12 आरोपी शामिल हैं। कोर्ट ने 8 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।


भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली कटौती रहेगी

भोपाल के ईशान ग्रांड कॉलोनी, गुंज नगर, महाबली नगर, सांईनाथ, मां पार्वती नगर, रिदम पार्क कॉलोनी, दीपड़ी समेत आसपास के इलाकों में आज सुबह से दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से संयम बरतने की अपील की गई है।


भोपाल-इंदौर में कल से सख्त नियम: बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल और सीएनजी

भोपाल और इंदौर में 1 अगस्त से बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने इस आदेश को लागू कर दिया है। यह कदम सड़क सुरक्षा को मजबूती देने के लिए उठाया गया है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!