मध्यप्रदेश में आफत की बारिश: भोपाल से श्योपुर तक जलप्रलय, जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। राजधानी भोपाल से लेकर श्योपुर, रायसेन, गुना, राजगढ़, विदिशा और डिंडोरी तक कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई नदियां उफान पर हैं, पुल बह गए हैं, सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

भोपाल में जलभराव से जूझते लोग
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। लगातार बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढों में पानी जमा हो गया है, जिससे गाड़ियां फंस रही हैं और लोग उन्हें धक्का लगाकर निकालने को मजबूर हैं। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

राजगढ़ में ढही तीन मंजिला इमारत
राजगढ़ के ब्यावरा में सुठालिया रोड पर एक तीन मंजिला इमारत बारिश के चलते धराशायी हो गई। सुबह ही इसे खाली करा लिया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने आसपास बैरिकेड्स लगाकर इलाके को सुरक्षित किया है।
श्योपुर में अस्पताल तक डूबा, 12 मरीजों का रेस्क्यू
श्योपुर जिले में बाढ़ ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। बड़ौदा नगर में सड़कों, अस्पतालों और घरों तक में पानी भर गया। क्वारी और शीप नदियों के उफान से कई गांव टापू बन गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से 12 मरीज फंस गए, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। कलेक्टर अर्पित वर्मा ने खुद हालात का जायजा लिया और लोगों से अफवाहों से बचने और सुरक्षित रहने की अपील की।

रायसेन में फंसे 200 से ज्यादा मजदूर, बांध के गेट खुले
रायसेन में बारिश और बाढ़ के कारण 200 से अधिक मजदूर, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, फंस गए। एसडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। बारना डैम के आठ गेट खोलकर 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे बरेली की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। कई मार्ग बंद हो गए हैं, और राहत कैंपों में लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है।

गुना में मिल्ट्री तैनात, स्कूलों की छुट्टी
गुना जिले में मूसलाधार बारिश से पुल ढह गए, स्कूल और घर डूब गए। प्रशासन ने बमोरी क्षेत्र में सेना की दो यूनिट तैनात कर दी है और तीन दिन की स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हालात की समीक्षा की और सतर्क रहने के निर्देश दिए।
विदिशा के कुरवाई में चारों ओर से संपर्क टूटा
विदिशा जिले के कुरवाई विकासखंड का चारों ओर से संपर्क टूट गया है। बेतवा, बीना और क्योटन नदियां उफान पर हैं। बेतवा नदी पुल से आठ फीट ऊपर बह रही है, जिससे आसपास के कई क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।

डिंडोरी, नर्मदापुरम में भी खतरा, अलर्ट जारी
डिंडोरी में बुढनेर नदी उफान पर है, और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। वहीं, नर्मदापुरम में नर्मदा नदी डेंजर लेवल से दो फीट नीचे बह रही है। प्रशासन ने तवा और बरगी डैम से पानी छोड़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है और नदियों के आसपास न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। वहीं सभी जिलों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी हैं।