रायपुर संभाग

अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण की शिकायत मिली तो जोन कमिश्नर होंगे जिम्मेदार: कलेक्टर का साफ-सुथरा संदेश

अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर सख्त हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, जोन कमिश्नरों को सौंपी जिम्मेदारी
रेडक्रॉस सभाकक्ष में समीक्षा बैठक, वार्डों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

रायपुर (शिखर दर्शन) // कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बुधवार को रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित जिले के नगरीय निकायों के जोन कमिश्नरों की बैठक में साफ शब्दों में निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में यदि अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण या अनधिकृत निर्माण की शिकायतें आती हैं, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित जोन कमिश्नर, राजस्व अधिकारी और नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक जोन कमिश्नर अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों का नियमित निरीक्षण करें और मूलभूत नागरिक सुविधाएं जैसे जल निकासी, सड़क, साफ-सफाई आदि समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने जलभराव की स्थिति बनने से पहले ही आवश्यक कदम उठाने, ट्रैफिक जाम की स्थिति में पुलिस के साथ समन्वय कर तत्काल समाधान निकालने के निर्देश भी दिए।

डॉ. सिंह ने स्कूलों के बाहर से अवैध गुमटियों को हटाने, ट्रांसफार्मर के नीचे जमा झाड़ियों की सफाई करने और इसके लिए सीएसईबी से समन्वय बनाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने की बात कही।

राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गति तेज करने पर बल देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें, जिससे जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस बैठक में नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप, बिरगांव नगर निगम के आयुक्त युगल किशोर समेत दोनों नगर निगमों के जोन कमिश्नर उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!