मध्यप्रदेश

नगर निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन डोम शेड में भारी लापरवाही पर ठेकेदार को लगाई फटकार, कॉलम उखाड़कर पुनर्निर्माण का दिया निर्देश

भिलाई ( शिखर दर्शन ) // नगर निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा ने इंटरनेशनल कॉलोनी बी ब्लाक तालपुरी में निर्माणाधीन डोम शेड के कॉलम में गंभीर निर्माण दोष पाते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए कॉलम उखाड़वा दिए। आयुक्त ने मौके पर देखा कि डोम शेड के लिए बनाया गया बेस केवल 2 फीट गहरा था, जबकि मानक अनुसार इसकी गहराई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए थी। 10 मीटर ऊंचाई वाले इस डोम शेड के निर्माण में इस प्रकार की घोर लापरवाही के चलते निगम ने ठेकेदार दीवान कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर कड़ी फटकार लगाई है और मानक अनुरूप निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

गुणवत्ता जांच के बाद हुई कार्रवाई

डोम शेड के कॉलम को उखाड़ने से पहले निगम के अभियंताओं ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की थी। जांच में पाया गया कि ठेकेदार संदीप साहू द्वारा जेसीबी की मदद से स्थापित किए गए 10 कॉलम मानक से कम गुणवत्ता वाले थे। कॉलम के लिए बेस की गहराई केवल 2 फीट थी, जबकि 5 फीट से अधिक गहरा बेस आवश्यक था। साथ ही कॉलम में इस्तेमाल किया गया सरिया भी निर्धारित मापदंडों के विपरीत था। कॉलम में 12 मिमी के बजाय 8 मिमी और 10 मिमी मिक्स सरिया का उपयोग किया गया था, जो निर्माण की मजबूती के लिए ठीक नहीं था।

इस लापरवाही पर निगम के अभियंताओं ने कड़ी फटकार लगाई और तुरंत इन कॉलमों को उखाड़कर नए सिरे से निर्माण करने के आदेश जारी किए। इस दौरान सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, जयंत शर्मा, रेवती रमन सहित लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

डोम शेड निर्माण का पूरा ब्यौरा

तालपुरी बी ब्लाक स्थित क्लब हाउस के पास 15 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा डोम शेड बनाया जा रहा है, जिसकी लागत लगभग 8 लाख रुपए है। रिसाली निगम ने इस कार्य के लिए दीवान कंस्ट्रक्शन को 20 लाख रुपए का कार्य आदेश दिया है, जिसमें हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने प्रत्येक निर्माण कार्य की नियमित जांच के निर्देश भी दिए हैं ताकि आगे किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

आयुक्त की कड़ी चेतावनी

आयुक्त मोनिका वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करने को कहा है। तालपुरी बी ब्लाक में डोम शेड के निर्माण हेतु बनाए जा रहे कॉलम की जांच के बाद उन्होंने सहायक अभियंता और उप अभियंता को तत्काल मौके पर जाकर कार्य की सटीक जांच करने के आदेश भी दिए हैं।

नगर निगम रिसाली की इस सख्त कार्रवाई से ठेकेदारों में गुणवत्ता के प्रति सचेत रहने की उम्मीद है ताकि भविष्य में ऐसे निर्माण दोष न हो सकें और जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!