सत्र का तीसरा दिन आज: अनुपूरक बजट पर 2 घंटे होगी चर्चा, तिरंगा यात्रा निकालेगी BJP, CM डॉ. मोहन के विभिन्न कार्यक्रम, भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। बुधवार को सदन में अनुपूरक बजट पर लगभग दो घंटे तक गहन चर्चा होगी। इसके अलावा सरकार द्वारा चार संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसमें कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने खरगोन के महेश्वर में जल विद्युत परियोजना की कम ताप से उत्पन्न समस्याओं पर ध्यानाकर्षण लगाया है। वहीं, बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की मांग की है।
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश करेंगे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दो महत्वपूर्ण विधेयक—भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक और रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक—सदन में प्रस्तुत करेंगे। अनुपूरक बजट की राशि कुल 2,335 करोड़ 36 लाख 80 हजार 998 रुपए निर्धारित की गई है। नियम 139 के तहत कल के विषय पर भी चर्चा जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:45 बजे विधानसभा में शामिल होंगे और सत्र की कार्यवाही में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वे समाधान ऑनलाइन पोर्टल को लेकर बैठक करेंगे और शाम 6:30 बजे एक और अहम बैठक आयोजित करेंगे।
मध्य प्रदेश में BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा
13 से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में बीजेपी की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 16 अगस्त को पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती और जन्माष्टमी का पर्व मनाएगी। कार्यकर्ता हर बूथ पर कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती का आयोजन करेंगे। इसके अलावा, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रदेश भर में पौधरोपण भी किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भी पार्टी कार्यकर्ता उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करेंगे।
भारी बारिश के कारण भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आज भोपाल, ग्वालियर, हरदा, आगर मालवा सहित कई जिलों में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। कलेक्टरों द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत यह छुट्टी सभी सरकारी, निजी और CBSE बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगी। फिलहाल यह अवकाश केवल 30 जुलाई के लिए है, लेकिन बारिश जारी रहने पर इस आदेश को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश में मानसून सत्र के साथ-साथ प्रशासन और राजनीतिक गतिविधियों की रफ्तार भी तेज है, वहीं भारी बारिश ने शिक्षा व्यवस्था पर भी असर डाला है।