12 लाख किसानों के अकाउंट में कल ट्रांसफर होगा दो साल का बकाया बोनस …. दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

रायपुर// (शिखर दर्शन)// प्रदेश के 12 लाख किसानों को कल उनका 2 साल का बकाया धान का बोनस उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा । दो दिन के दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिन को भारतीय जनता पार्टी “सुशासन दिवस” के रूप में मनाते आ रही है इसलिए कल 25 दिसंबर को सुशासन के उपलक्ष्य में प्रदेश के 12 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में उनका दो साल का बकाया धान का बोनस ट्रांसफर करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है ।
मुख्यमंत्री आज दिल्ली से लौट कर आने पर रायपुर के मना विमानतल में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे उन्होंने कहा कि भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। वही एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नक्सली घटनाओं को लेकर कहा कि हम केंद्र के साथ आपसी समन्वय स्थापित करके इस विषय में काम कर रहे हैं । और इसका स्थाई हल निकालने के लिए रणनीति बनाने में लगे हुए हैं ।

