राष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में गरजे पीएम मोदी: कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, सेना की उपलब्धियों को बताया देश का गौरव

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना की शक्ति और कांग्रेस की कथित ऐतिहासिक भूलों को लेकर करारा प्रहार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के पक्ष में खड़े होने वाले कांग्रेस जैसे दल आज सेना के मनोबल को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस को विरोध के लिए कोई भी बहाना चाहिए होता है। सेना पर सवाल उठाकर, पाकिस्तान की भाषा बोलकर वे देश के भीतर अविश्वास का माहौल बना रहे हैं।”

सेना के प्रति कांग्रेस का रवैया हमेशा रहा नकारात्मक: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सेना के प्रति दृष्टिकोण हमेशा उपेक्षात्मक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने कभी करगिल विजय दिवस को भी सम्मान नहीं दिया, सियाचिन से सेना हटाने की कोशिश की, और आत्मनिर्भर भारत के रक्षा संकल्पों का मजाक उड़ाया।”

उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक परिपक्वता का उदाहरण है। यह दिखाता है कि आज की भारत सरकार सेना को आधुनिक, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश का जिक्र

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने 9 मई को पाकिस्तान द्वारा भारत पर एक साथ 1,000 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन के हमले की कोशिश का जिक्र करते हुए कहा कि “भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को तिनके की तरह बिखेर दिया। दुनिया आज भारत की सुरक्षा क्षमताओं की सराहना कर रही है।”

उन्होंने बताया कि “पाकिस्तान आदमपुर एयरबेस पर हमले की झूठी खबरें फैलाता रहा, लेकिन मैं स्वयं अगले दिन वहां गया और सच्चाई देश के सामने रखी।”

‘डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया’

प्रधानमंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी को याद करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जब अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा तो विपक्ष इस उम्मीद में था कि मोदी फंस जाएगा। लेकिन डंके की चोट पर हमारा जवान आन-बान-शान के साथ वापस आया।”

कांग्रेस के ऐतिहासिक फैसलों पर भी उठाए सवाल

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस की कई ऐतिहासिक भूलों को गिनाया। उन्होंने अक्साई चिन, हाजी पीर पास, सियाचिन, कच्चीतिवु द्वीप और सिंधु जल संधि जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि “इन गलत फैसलों की सजा आज तक देश भुगत रहा है।” उन्होंने सिंधु जल संधि को “देश के साथ सबसे बड़ा धोखा” बताते हुए पूछा कि “आखिर किस सोच के तहत 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दिया गया?”

विपक्ष पर सेना के मनोबल तोड़ने का आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सेना के खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाने और सोशल मीडिया व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर जनता के बीच भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “आज कांग्रेस और उसके सहयोगी दल, पाकिस्तान के प्रपंचों के प्रवक्ता बन गए हैं।”

सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

प्रधानमंत्री मोदी के लंबे संबोधन के बाद लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उम्मीद की जा रही है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में बहस का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक और जारी रहेगा।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!