दुर्ग-रायपुर ट्रेन में किन्नरों का उत्पात: पैसे नहीं देने पर युवक से मारपीट , चेहरा किया लहूलुहान , आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (शिखर दर्शन) // दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग-रायपुर रेलखंड में एक बार फिर किन्नरों का उत्पात सामने आया है। सिंकदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक किन्नर ने यात्री से पैसे नहीं देने पर मारपीट कर दी। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके चेहरे पर गहरी चोट आई है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्ग स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद जनरल डिब्बे में किन्नर और यात्री के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। जब यात्री ने पैसा देने से इनकार किया, तो निर्जला नामक किन्नर ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, जो सिंकदराबाद से रायपुर जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और आरोपी किन्नर को रायपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ जीआरपी में एफआईआर दर्ज की गई है। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक माह में रेलवे में यात्रियों से वसूली, मारपीट और छिनतई के आरोप में 120 से अधिक किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
देखिए वीडियो :
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एक किन्नर द्वारा मोबाइल छीनने की घटना सामने आई थी। उस मामले में भिलाई आरपीएफ पोस्ट ने आरोपी को पकड़कर जीआरपी को सौंपा था, जहां आगे की कार्रवाई की गई।
रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। रेलवे प्रशासन से मांग की जा रही है कि किन्नरों के नाम पर हो रही इन घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जाए।