बस्तर संभाग
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर , गोला बारूद और अन्य हथियार बरामद

दंतेवाड़ा //(शिखर दर्शन)//जिले के कटेकल्याण क्षेत्र कैंप तुमकपाल से बस्तर फाइटर और डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान काटेकल्याण अंतर्गत तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच जंगली पहाड़ी में पुलिस पार्टी और नक्सलवादियों के बीच भिड़ंत हो गई। नक्सलियों से पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलवादी मारे गए। मिली जानकारी के अनुसार तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीज जंगली पहाड़ी में हुई मुठभेड़ में पुलिस जवानों को तीन वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ है । और साथ में भारी मात्रा में गोला बारूद एवं अन्य हथियार बरामद हुए हैं ।