शेयर बाजार अपडेट: उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की चिंता बढ़ी, सेंसेक्स लाल निशान में तो निफ्टी हरे में बंद

मुंबई (शिखर दर्शन) // मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, जिससे निवेशकों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई। दिन की शुरुआत से ही बाजार में कमजोरी दिखाई दी। दोपहर तक सेंसेक्स 4.91 अंक (0.0061%) की मामूली गिरावट के साथ 80,886.12 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, वहीं निफ्टी 15.60 अंक (0.063%) की बढ़त के साथ 24,696.50 पर बंद हुआ।
कौन-से सेक्टर रहे प्रभावित ?
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर हरे निशान में टिक पाए, जबकि 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बीईएल, जोमैटो और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की गिरावट आई। हालांकि, एयरटेल, टाटा मोटर्स और सन फार्मा जैसे कुछ शेयरों ने हल्की बढ़त दर्ज की।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट, जबकि 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस कैसी रही ?
- कमजोर सेक्टर: IT, मीडिया और निजी बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट
- थोड़ी राहत: ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में हल्की बढ़त
वैश्विक बाजारों का असर
- जापान का निक्केई: 0.91% गिरकर 40,623 पर
- कोरिया का कोस्पी: 0.59% की बढ़त
- हांगकांग का हैंगसेंग: 1.09% की गिरावट
- चीन का शंघाई कंपोजिट: 0.07% नीचे
अमेरिकी बाजारों का हाल
- डॉव जोन्स: 0.14% नीचे
- नैस्डैक: 0.24% ऊपर
- एसएंडपी 500: 0.018% की मामूली बढ़त
विदेशी व घरेलू निवेशकों की भूमिका
जुलाई 2025 में अब तक:
- FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) ने ₹36,591 करोड़ के शेयर बेचे
- DII (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने ₹46,590 करोड़ के शेयर खरीदे
सोमवार को बाजार की चाल
पिछले कारोबारी दिन (सोमवार) सेंसेक्स 572 अंक गिरा था, जबकि निफ्टी में 156 अंकों की गिरावट देखी गई थी।
- कोटक बैंक: -7.31%
- बजाज फाइनेंस: -3.53%
- निफ्टी रियल्टी इंडेक्स: -4.07%
अब आगे क्या ?
बाजार की दिशा अब भी विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करती नजर आ रही है। विशेषज्ञों की सलाह है कि निवेशक सतर्कता के साथ ही किसी नए निवेश का फैसला लें। फिलहाल बाजार में सतर्क रुख और सीमित दायरे में कारोबार की संभावना जताई जा रही है।