जर्जर स्कूलों पर चलेगा बुलडोजर: नगर निगम एक्शन में, कमिश्नर ने दिए ध्वस्तीकरण के आदेश , बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के जबलपुर में बारिश के मौसम में सरकारी स्कूल भवनों की खस्ताहाली को देखते हुए नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। जर्जर हालत में मौजूद सरकारी स्कूलों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जल्द ही बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं और एक तकनीकी टीम का गठन कर दिया गया है।
आयुक्त प्रीति यादव ने बताया कि कई स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर अवस्था में हैं, जिससे छात्रों की जान को खतरा है। हाल ही में देश के अन्य हिस्सों में बारिश के दौरान स्कूल भवनों में हादसे भी सामने आए हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
नगर निगम की बनाई गई टेक्निकल कमेटी मौके पर जाकर प्रत्येक स्कूल भवन का निरीक्षण करेगी। यदि कोई भवन पूरी तरह से खतरनाक पाया जाता है, तो उसे ढहा दिया जाएगा। वहीं जो भवन मरम्मत योग्य होंगे, उनमें सुधार कार्य कराया जाएगा। ऐसे भवन जहां पढ़ाई जारी रखना असुरक्षित होगा, वहां के छात्रों को अन्य सुरक्षित स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
फिलहाल यह कार्रवाई जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों पर की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मुख्य बिंदु:
- जर्जर स्कूलों की पहचान के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित
- पूरी तरह खतरनाक इमारतों पर चलेगा बुलडोजर
- मरम्मत योग्य भवनों की होगी मरम्मत
- असुरक्षित भवनों में पढ़ाई पर तत्काल रोक, छात्रों को किया जाएगा शिफ्ट
नगर निगम का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।